उप्र: छात्रों को बांटने के लिए आये 39 लैपटाप तहसील से गायब
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज तहसील के अभिलेखागार से 39 लैपटॉप गायब होने के मामले में पुलिस नामजद अभियुक्त समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज तहसील के अभिलेखागार से 39 लैपटॉप गायब होने के मामले में पुलिस नामजद अभियुक्त समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि लैपटॉप गायब होने के सिलसिले में तहसीलदार शिव मूर्ति ने डुमरिया गंज थाने में संतकबीर नगर जिले के निवासी श्याम सुंदर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। तहसीलदार द्वारा अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान वहां रखे 41 लैपटॉप में से मात्र दो पाए गए जबकि 39 गायब मिले।
सूत्रों ने बताया कि गायब लैपटॉप प्रदेश की पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान इंटरमीडिएट पास छात्रों को बांटने के लिए आये थे जिसमें से 41 लैपटॉप योजना बंद होने के बाद अभिलेखागार में सुरक्षित रख दिए गए थे। पुलिस चोरी गए लैपटॉप की बरामदगी के लिए छापेमारी भी कर रही है।


