उप्र : युवक पर बम से हमले के बाद गोलीमार कर हत्या
जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की मिश्रा कॉलोनी में सोमवार सुबह बदमाशों ने एक युवक पर बम से हमला करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी

उन्नाव। जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की मिश्रा कॉलोनी में सोमवार सुबह बदमाशों ने एक युवक पर बम से हमला करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की मिश्रा कॉलोनी निवासी विनय उर्फ बीनू पुत्र राजकिशोर पर सोमवार सुबह घर के पास ही कुछ लोगों ने बम से हमला कर दिया। विनय के गिरते ही हमलावरों में से एक ने उसे गोली मार दी और भाग निकले। अचानक बम और गोली चलने से इलाके में भगदड़ मच गई। लोगों ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी। परिजन उसे नर्सिगहोम ले गए, जहां उसकी नाजुक हालत देखकर उसे कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हैलेट ले जाते वक्त रास्ते में ही विनय ने दम तोड़ दिया।
दिनदहाड़े हत्या की खबर मिलते ही पुलिस में हडकम्प मच गया। मौके पर एसपी नार्थ अनूप सिंह के साथ सीओ (सिटी) स्वतंत्र सिंह समेत तमाम अधिकारी पहुंचे और पड़ताल की।
उधर, मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह कॉलोनी में गांजा बेचता था। उसकी बहन का आरोप है कि उसकी भाभी ने ही उसके भाई पर हमला कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


