Begin typing your search above and press return to search.
उप्र : मेरठ में युवकों ने महिला पर तेजाब फेंका, हालत गंभीर
जनपद मेरठ में दो बाइक सवार युवकों ने एक महिला पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई

मेरठ। जनपद मेरठ में दो बाइक सवार युवकों ने एक महिला पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह मामला थाना परतापुर के शताब्दी नगर हवाईपट्टी का है। गुरुवार की देर शाम हुई इस घटना के संबंध में एसपी (सिटी) रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है, जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की देर शाम करीब 8:30 बजे महिला ड्यूटी के बाद घर जा रही थी। इसी दौरान गगोल रोड पर वह ऑटो से उतरकर कुछ ही दूर चली थी कि सामने से बाइक पर आए दो युवकों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। महिला का चेहरा, हाथ और कंधे के आसपास का हिस्सा झुलस गया है।
Next Story


