उप्र : युवक की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, नवाबगढ़ी निवासी मोहसीन (30) पुत्र महबूब शुक्रवार देर रात अपने घर जा रहा था। रास्ते में सरधना-कुशावली मार्ग पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। घायल पड़े युवक को ग्रामीणों ने सीएचसी पहुंचाया और पुलिस व परिजनों को सूचना दी।
सीएचसी से मोहसीन को मेरठ रेफर कर दिया गया। परजिनों के घायल को मेरठ ले जाते वक्त मोहसीन ने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पाकर सीओ सरधना संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ संतोष कुमार ने बताया कि घटना का शिकार बना युवक पॉवरलूम फैक्ट्री में काम करता था। उसे चार गोली मारी गई है। परिजनों से पूछताछ में फिलहाल हत्या की कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।


