उप्र : योगी ने 27 वातानुकूलित बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया
आरामदायक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने आवास से परिवहन निगम की 27 वातानुकूलित बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया

लखनऊ। यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और आरामदायक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने आवास से परिवहन निगम की 27 वातानुकूलित बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 12 अत्याधुनिक सुविधायुक्त हाई एंड स्कैनिया एवं वॉल्वो वातानुकूलित बसें तथा 15 साधारण श्रेणी की वातानुकूलित जनरथ बसें शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने इन बसों को रवाना करने से पूर्व बस में चढ़कर सफर किया और इसमें मौजूद सुविधाओं को भी परखा।
इन बसों के माध्यम से जहां एक ओर सामान्य जनता को कम किराए में वातानुकूलित बस की सुविधा मिलेगी, वहीं उच्च आय वर्ग के यात्रियों को भी उच्च श्रेणी की वातानुकूलित बस सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी।
स्कैनिया एवं वॉल्वो श्रेणी की बसें गोरखपुर-दिल्ली वाया कानपुर गोरखपुर-लखनऊ-आगरा वाया कानपुर एवं लखनऊ-दिल्ली वाया कानपुर मार्गो पर चलेंगी। वहीं परिवहन निगम की साधारण श्रेणी की वातानुकूलित बसें अन्य मार्गो से भी लखनऊ-दिल्ली के अलावा लखनऊ-बांदा-कर्वी, लखनऊ-सीतापुर-बरेली, लखनऊ-डुमरियागंज-बढ़नी, लखनऊ-बहराइच, लखनऊ-झांसी, लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी, लखनऊ-फैजाबाद-आजमगढ़, लखनऊ-फैजाबाद-देवरिया मार्गो पर संचालित की जाएंगी। इन बसों में ऑनलाइन अग्रिम आरक्षण भी कराया जा सकता है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, खेल मंत्री चेतन चैहान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री मोहसिन रजा सहित परिवहन निगम के कई अधिकारी उपस्थित रहे।


