स्कूल में अब चलेगा योगी हेयर स्टाईल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सीबीएसई से संबद्ध रिषभ एकेडमी स्कूल ने न सिर्फ अपने छात्रों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जैसे बाल रखने होंगे
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सीबीएसई से संबद्ध रिषभ एकेडमी स्कूल ने न सिर्फ अपने छात्रों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जैसे बाल रखने बल्कि टिफिन में नॉनवेज यानि अंडा, आमलेट या मांस की कोई भी डिश लाने वालों को स्कूल से निकाल देने और उनके ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने के भी आदेश दिये हैं।
इसे लेकर स्कूल में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक बच्चों और उनके अभिभावकों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया है कि शिक्षा जैसे मौलिक अधिकार पर भी भगवा रंग चढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
उनका कहना है कि यह स्कूल की तानाशाही है और बच्चों को उनकी पसन्द का खाना लाने पर रोक लगाकर खाने पीने की आजादी जैसे उनके मौलिक अधिकार से उन्हें वंचित किया जा रहा है।
अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधन विशेष वर्ग के बच्चों को निशाना बनाते हुए दाख़िला नहीं देना चाहता और इसी वजह से प्रतिबंध के ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।


