यूपी: योगी मंत्रिमंडल का विस्तार अगले महीने होने की संभावना
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर एवं फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की हार और बसपा सपा के गठबंधन के मद्देनजर योगी मंत्रिमंडल का विस्तार अगले महीने होने की संभावना है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर एवं फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पाटी (भाजपा) की हार और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन के मद्देनजर योगी मंत्रिमंडल का विस्तार अगले महीने होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण से अति पिछड़ों के लिए अलग से कोटा तथा अनुसूचित जाति के 21 प्रतिशत आरक्षण में से अति दलितों का कोटा तय करने की घोषणा करने से लगने लगा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में भी अति पिछडों एवं अति दलितों को अधिक महत्व दिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने सदन में वर्ष 2018-19 के बजट चर्चा का जवाब देते हुए विधानसभा में मंगलवार को कहा था कि प्रदेश में अति पिछड़ों एवं अति दलितों को अलग से आरक्षण कोटा तय करने पर विचार के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि अगले माह अप्रैल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रदेश दौरे पर आने के आसपास मंत्रिमंडल में विस्तार किया जा सकता है। भाजपा वर्ष 2019 के आम चुनावों को देखते हुए तैयार रणनीति के तहत राज्य मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग के और नेताओं को शामिल किया जाएगा।


