यूपी दिवस पर शहर को मिलेगी कई सौगातें
यूपी दिवस के मौके पर जीडीए शहर के लोगों को 6 योजनाओं का तोहफा देगा

गाजियाबाद। यूपी दिवस के मौके पर जीडीए शहर के लोगों को 6 योजनाओं का तोहफा देगा। हिन्दी भवन में बुधवार को यूपी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें इन तमाम योजनाओं का लोकार्पण होगा। कार्यक्रम में गाजियाबाद के सासंद वीके सिंह व चारों विधायकों समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
बुधवार को सासंद वीके सिंह प्राधिकरण की 6 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें राजनगर एक्सटेंशन चौराहे का यू-टर्न व चौडीकरण का शिलान्यास, एक्सटेंशन में ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की रोड़ और एक्सटेशन की बाईपास रोड का लोकार्पण, सिटी फॉरेस्ट में सोलर प्लांट का शिलान्यास, मोहननगर चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज व यू-टर्न का निर्माण व वसुंधरा में रेलवे अंडरपास योजना का भी शुभारंभ होगा। सोलर प्लांट की योजना 5 करोड़ की है जिसके तहत जीडीए परिसर, सरकारी बिल्डिगों और सामुदायिक केंद्रों में सोलर पैनल लगाए जाने हैं।
पर्यावरण सहमति के बिना लटकी एलिवेटिड रोड
यूपी दिवस पर एलिवेटिड रोड को शुरू करने की भी योजना थी लेकिन पर्यावरण समिति द्वारा अभी तक एनओसी न देने की वजह से यूपी दिवस पर इसका उद्घाटन नहीं हो पाएगा। शासन ने खुद इस परियोजना को यूपी दिवस पर शुरू होने वाली योजनाओं में शामिल किया था।
जीडीए के खिलाफ किया प्रदर्शन
द्वारा 18 जनवरी को लोहिया नगर में गौशाला ढहाए जाने के विरोध में शिव आराधना समिति ने मंगलवार को गौशाला के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जीडीए व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई धार्मिक संगठन भी उनके समर्थन में आ गए। समिति की पदाधिकारी आकांशा शर्मा ने बताया कि गौशाला को लेकर केस सिविल कोर्ट में लंबित है बावजूद इसके जीडीए ने गौशाला को तोड़ दिया। जिसमें करीब 150 गाय रहती हैं।
उन्होंने मांग कि प्रशासन गौशाला का निर्माण कराए इसके अलावा जिन गायों को भी चोट लगी है उनका उपचार कराया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नही मानी जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
अवैध निर्माण पर लगातार चल रहा है जीडीए का बुलडोजर
वैशाली ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई का अभियान मंगलवार को वैशाली में जारी रहा। जीडीए और प्रशासन की टीम ने मंगलवार को लिंक रोड पर वैशाली स्थित शराब के ठेके पर बुलडोजर चलाया। इसके अलावा अवैध रूप से बने मार्बल के शोरूम को भी ध्वस्त कर दिया। जीडीए और प्रशासन की टीम मंगलवार दोपहर तक वैशाली पहुंची। यहां लिंक रोड पर बने अंग्रेजी शराब के ठेके को ध्वस्त कर दिया गया।
इसके बाद पास ही बने सूर्या मार्बल शोरूम पर भी टीम ने बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया। जीडीए ओएसडी दयानंद प्रसाद ने बताया कि दोनों ही निर्माण लिंक रोड की ग्रीन बेल्ट पर किए गए थे। इसके लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था। एनजीटी ने इन्हें तोड़ने के आदेश दिए थे। संचालकों को चेतावनी दी गई थी के वे खुद ही निर्माणों को तोड़ लें। जब उन्होंने निर्माण नहीं तोड़े तो जीडीए टीम ने यह कार्रवाई की है। कार्रवाई में जीडीए प्रवर्तन दल के अधिकारी और पुलिसबल मौजूद रही।
ग्रीन बेल्ट पर हुए अन्य निर्माणों पर भी होगी कार्रवाई
ॉपिछले दिनों जीडीए टीम ने ग्रीन बेल्ट पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता के शोरूम और बैंक्वेट हॉल को तोड़ दिया था। अधिकारियों ने बताया कि जीडीए टीम की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अन्य सड़कों के किनारों की ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया जाएगा।


