Top
Begin typing your search above and press return to search.

 यूपी: शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए कल होगा मतदान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिये अग्निचरीक्षा माने जा रहे शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण में कल होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

 यूपी: शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए कल होगा मतदान
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिये अग्निचरीक्षा माने जा रहे शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण में कल होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

इस चरण में राज्य के 24 जिलों शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़,उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और नक्सलवाद से प्रभावित सोनभद्र जिले में मतदान होगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढे सात बजे मतदान शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा।

पहले चरण में सबसे दिलचस्प चुनाव अयोध्या नगर निगम का माना जा रहा है,जहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मेयर पद के लिये किन्नर गुलशन बिन्दु चुनाव मैदान में है।

किन्नर के चुनाव लडने की वजह से अयोध्या का चुनाव लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। अयोध्या में पहली बार मेयर और पार्षदों का चुनाव होगा क्योंकि इसे हाल ही में नगर निगम बनाया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it