उप्र : अनियंत्रित कार 3 को रौंद पलटी, 3 की मौत, 3 जख्मी
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र में फैजाबाद-इलाहाबाद हाईवे पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित कार तीन लोगों को रौंदते हुए नीचे गड्ढे में जा पलटी

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र में फैजाबाद-इलाहाबाद हाईवे पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित कार तीन लोगों को रौंदते हुए नीचे गड्ढे में जा पलटी। इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई वहीं कार सवार सभी 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं सड़क किनारे बंधी एक गाय की भी हादसे की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जामकर हंगामा किया और दो घंटे तक हाइवे जाम रहा, पुलिस के समझाने पर ग्रामीण माने और शांत हुए।
जानकारी के मुताबिक फैजाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार बुधवार सुबह कोतवाली देहात क्षेत्र में फैजाबाद-इलाहाबाद हाईवे पर ओदरा गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए जा पलटी। कार की चपेट में आए तस्लीम (22) और साइकिल सवार राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक गाय की भी हादसे की चपेट में आकर मौत हो गई।
वहीं ओदरा गांव निवासी जाहिद (25) और कार सवार तीन लोग फैजाबाद जिले के पूरा कलंदर थाना निवासी नरेन्द्र बहादुर (50) और गोंडा निवासी अजीत कुमार सिंह (40) व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से जाहिद को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
उधर हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ब्रेकर न होने से पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। लोग अरसे से ब्रेकर बनवाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन प्रशासन सुन नहीं रहा है।
हाईवे जाम की सूचना पर कई थानों की पुलिस, और अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया व जाम खुलवाया।


