उप्र : लावारिस मासूम बच्ची मिली, अस्पताल में भर्ती
जनपद के नजीबाबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। महज 24 घंटे की एक बच्ची को एक दंपति लावारिस हालात में सड़क पर छोड़कर फरार हो गया

बिजनौर। जनपद के नजीबाबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। महज 24 घंटे की एक बच्ची को एक दंपति लावारिस हालात में सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बच्ची को उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया।
शुक्रवार सुबह 8:30 बजे नजीबाबाद में आईसीआईसीआई बैंक के पास एक घर के सामने एक दंपति महज 24 घंटे की बच्ची को कपड़े में लपेटकर छोड़ गया। बच्ची आवारा कुत्तों का शिकार बनती उससे पहले ही घर से निकले विक्की की निगाह उस बच्ची पर पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए उस बच्ची को पूजा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के बाद नजीबाबाद के गर्ग हॉस्पिटल में बच्ची को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।
खास बात यह कि बाल शिशु गृह के अधिकारियों को बार-बार सूचना दी गई, लेकिन किसी ने मौके पर पहुंचना गवारा नहीं समझा। मीडिया कर्मियों ने भी सूचना के लिए फोन मिलाया, लेकिन फोन को काट दिया गया।
फिलहाल बच्ची नर्सरी में भर्ती है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


