यूपी: कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को जान से मारने की मोबाइल पर धमकी दी गई है जिसका पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को जान से मारने की मोबाइल पर धमकी दी गई है जिसका पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) सिद्धार्थ शंकर मीणा ने आज यहां बताया कि उड्डयन मंत्री नंदी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस सिलिसले में उनके वकील सुभाष वाजपेयी ने जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मीणा ने बताया कि जिस मोबाइल नम्बर से फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है उसका पता लगाया जा चुका है। यह नम्बर जार्जटाउन स्थित नामचीन मोटरसाइकिल शोरूम प्रबंधक रजत मल्होत्रा का बताया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान भी नंदी को जान से मारने की धमकी दी गयी थी।
नगर निकाय चुनाव में महापौर के लिए नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता चुनाव लड़ी थी। वह बडे मत के अन्तर से विजयी भी हुई हैं। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में कैबिनेट मंत्री रहने के दौरान भी रिमोट बम से हमला हुआ था।


