उप्र : 4 डिग्री न्यूनतम तापमान से ठिठुरा बुंदेलखंड
पिछले एक दशक बाद बुंदेलखंड में शुक्रवार को चार से पांच डिग्री न्यूनतम तापमान से लोग ठिठुर गए

बांदा (उप्र)। पिछले एक दशक बाद बुंदेलखंड में शुक्रवार को चार से पांच डिग्री न्यूनतम तापमान से लोग ठिठुर गए। पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी से यहां के लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बांदा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ. दिनेश साहा ने बताया कि पिछले एक दशक बाद शुक्रवार को बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट जिले में न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है।
उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाके में हो रही लगातार बर्फबारी और यहां चल रही गलाने वाले सर्द हवा से अगले 24 घंटों तक छुटकारा मिलने की उम्मीद नहीं है।
गौरतलब है कि बुंदेलखंड इलाके में पिछले चार दिनों से जोरदार शीतलहर चल रही है और गैर सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इन चार जिलों में कथित रूप से ठंड लगने की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।


