उप्र : लेखपाल ने गोली मारकर खुदकुशी की
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के शाहजहांपुर चौक कोतवाली क्षेत्र में एक लेखपाल ने सोमवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के शाहजहांपुर चौक कोतवाली क्षेत्र में एक लेखपाल ने सोमवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल अभी लेखपाल की आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है।
पुलिस के मुताबिक, शहर शाहजहांपुर चौक कोतवाली क्षेत्र के गौहरपुरा के रहने वाले लेखपाल सुधीर सक्सेना (45) सदर तहसील में लेखपाल थे। सोमवार सुबह उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिजनों ने जाकर देखा तो लेखपाल खून से लथपथ पड़े थे। चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस ने परिजनों ने पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों का कहना है कि सुधीर डिप्रेशन में रहते थे। उनको नींद नहीं आती थी।
क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया कि लेखपाल सुधीर सक्सेना (45) अपने परिवार के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गौहरपुरा में रहते थे। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि लेखपाल की घर के अंदर गोली लगने से मौत हो गई है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है।


