Begin typing your search above and press return to search.
उप्र : दम्पति से रुपयों से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार
उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज दिनदहाड़े बेखौफ मोटरसाइकिल सवार बदमाश एक दम्पति से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज दिनदहाड़े बेखौफ मोटरसाइकिल सवार बदमाश एक दम्पति से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महबूबपुर निवासी झारखंड के विद्युत विभाग सेवा निवृत्त मो. इजहार खां दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गजिया स्थित एक बैंक से डेढ लाख रुपया निकाल कर अपने बेटे मो.अरसद और पत्नी अफसाना बेगम के साथ बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान मो. इजहार खां किसी काम से चौरी मार्ग स्थित पायल टाकीज के आगे रूके। जैसे ही वे मोटरसाइकिल से उतरे तभी बाइक सवार बदमाश दम्पति से रुपयों का बैग छीनकर भाग गये जिसमें डेढ़ लाख रुपये थे।
भीड़भाड वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस छिनैती के खुलासे के लिए पुलिस वहां लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही लुटेरों को दबोचने में कामयाब होगी।
Next Story


