Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र : नववर्ष पर राज्यपाल से मिले लोग, दी बधाई

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मंगलवार को राजभवन में बड़ी संख्या में गणमान्य सहित आमजन ने भेंट कर नववर्ष की बधाइयां दी

उप्र : नववर्ष पर राज्यपाल से मिले लोग, दी बधाई
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मंगलवार को राजभवन में बड़ी संख्या में गणमान्य सहित आमजन ने भेंट कर नववर्ष की बधाइयां दी। राज्यपाल ने भी सभी का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया तथा नूतन वर्ष की बधाइयों का आदान-प्रदान किया।

राज्यपाल से भेंट कर बधाई देने वालों में मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव आवास नीतिन रमेश गोकर्ण, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिव, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो. एसपी सिंह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र तनेजा, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति प्रो. अरविंद दीक्षित, पूर्व मंत्री अम्मार रिजवी, संस्थानों के निदेशक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, पत्रकार, कई कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिकों सम्मिलित थे।

नाईक ने सभी को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि नया वर्ष सभी के लिये सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। नए वर्ष के अवसर पर हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए नये संकल्प लेना चाहिए। यह वर्ष दो अवसरों के लिए प्रदेश एवं देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

प्रयागराज में हो रहे कुंभ से उत्तर प्रदेश को जहां विशिष्ट पहचान मिलेगी तो वहीं श्रद्धालुओं को कुंभ का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। इसी प्रकार लोकसभा चुनाव में देश के मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका का निर्वहन करने का अवसर भी मिलेगा।

इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भेंट की तथा उन्हें व उनके परिजनों को नववर्ष की बधाई दी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it