उप्र : दलित उत्पीड़न मामले की जांच को भाकपा (माले) आजमगढ़ रवाना
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) का एक जांच दल राज्य सचिव सुधाकर यादव के नेतृत्व में रविवार को यहां से आजमगढ़ के लिए रवाना हुआ

लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) का एक जांच दल राज्य सचिव सुधाकर यादव के नेतृत्व में रविवार को यहां से आजमगढ़ के लिए रवाना हुआ। जांच दल आजमगढ़ जिले में सगड़ी तहसील अंतर्गत जियनपुर और आसपास के गांवों में दलितों के प्रशासनिक उत्पीड़न के गंभीर आरोपों की जांच करेगा।
दो अप्रैल को भारत बंद में भागीदारी करने के चलते बड़ी संख्या में दलितों के उत्पीड़न की शिकायतें पार्टी को मिली हैं। जांच दल में राज्य सचिव के अलावा पार्टी की राज्य स्थायी (स्टैंडिंग) समिति के सदस्य ओमप्रकाश सिंह और किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण शामिल हैं।
पार्टी नेता अरुण कुमार ने यहां रविवार को बताया कि पार्टी की सात अप्रैल को राजधानी में हुई स्थायी समिति की बैठक में आजमगढ़ जिले में दलितों विशेष रूप से युवाओं की भारत बंद में हिस्सेदारी करने के कारण बड़ी संख्या में उनके खिलाफ मुकदमे कायम करने और पुलिस द्वारा आतंकित किए जाने के आरोप प्राप्त हुए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर भेजने के लिए जांच दल का गठन किया गया।
जांच दल घटना स्थल से तथ्यों का पता करने के बाद जांच रिपोर्ट जारी करेगा।


