उप्र : दलित युवक पिंकू की हत्या का खुलासा, 2 गिरफ्तार
हाथरस जनपद के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले के नेतृत्व में थाना हाथरस गेट कोतवाल योगेश सिरोही ने दो महीने पूर्व बागला डिग्री कालेज के मैदान में हुई दलित युवक पिंकू की हत्या का रविवार को खुलासा किया

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले के नेतृत्व में थाना हाथरस गेट कोतवाल योगेश सिरोही ने रविवार को दो महीने पूर्व बागला डिग्री कालेज के मैदान में हुई दलित युवक पिंकू उर्फ अमित की हत्या का रविवार को खुलासा किया।
पुलिस ने इस सिलसिले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों से मृतक का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक भी की बरामद की है। गिरफ्तार युवकों ने शराब के ठेके पर हुए विवाद में अमित की हत्या की थी।
दलित युवक की हत्या 12 फरवरी, 2018 को हुई थी। हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के मैदान सुबह टहलने गए लोगों को एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, थोड़ी ही देर में युवक की शिनाख्त पास ही के मोहल्ले खंदारी गढ़ी निवासी अमित उर्फ पिंकू के रूप में हो गई।
अमित की हत्या हो जाने पर परिजनों ने काफी हंगामा किया था और मोहल्ले के ही दो युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा थी। पुलिस के लिए भी हत्या की ये गुत्थी अबूझ पहेली बनी हुई थी।
अमित की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों का विवाद देशी शराब के ठेके पर अमित से हुआ था, वहीं से ये युवक अमित के पीछे लग गए और एक सुनसान मैदान में ले जाकर उसकी पिटाई की, उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। ये लोग उसका मोबाइल भी ले गए थे।


