उप्र : सिक्के नहीं लेने पर बैंकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सिक्के नहीं लेने पर बैंककर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सिक्के नहीं लेने पर बैंककर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है।
जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने आज जनता दर्शन में चेम्बर आफ कामर्स का एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जानकारी देने पर कि बैंक द्वारा सिक्के नही लिया जा रहा है जिस पर उन्होंने बैंक के सिक्के न लेने पर बैंक शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिले के लीड बैंक भारतीय स्टेट बैंक के डिवीजनल मैनेजर से फोन पर बात भी की।
उन्होंने कहा कि सिक्के न लेने के कारण व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है और उन्हें बाहर से माल मंगवाने में दिक्कत हो रही है।
उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा, दशहरा, मोहर्रम का पर्व है ऐसे समय में बैंक द्वारा सिक्का न लिया जाना व्यापारियों का उत्पीड़न है।
ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है।


