उप्र : मोबाइल पर बात करते हुए ट्रेन आगे कूदा युवक
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज में रविवार की सुबह मोबाइल पर बात करते हुए एक युवक ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज में रविवार की सुबह मोबाइल पर बात करते हुए एक युवक ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी। उसकी तुरंत मौत हो गई।
यह घटना इलाहबाद-वाराणसी रेलखंड पर कोइलरा रेलवे क्रॉसिंग और अलमऊ हाल्ट के बीच हुई। पुलिस ने कई हिस्सों मे बंटे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, सुबह लगभग 7:30 बजे नई दिल्ली से दरभंगा-जयन्जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गुजर रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि एक अज्ञात युवक मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था, ट्रेन करीब आते ही उसने पटरी पर छलांग लगा दी। उसका शरीर कई हिस्सों में बंट गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, लेकिन कोई उस युवक (42) को पहचान नहीं पाया।
सूचना पर पहुंची गोपीगंज पुलिस और प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने शव को कब्जे मे लेकर पहचान कराने के लिए सुरक्षित रख लिया है। पुलिस ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा। घटनास्थल पर मिले मोबाइल के आधार पर भी पुलिस शव की शिनाख्त में लगी है।


