उप्र : मोबाइल पर बात करते हुए प्रेमी युगल ने लगाई फांसी
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के कोन क्षेत्र में आज एक प्रेमी जोड़े ने मोबाइल पर बात करते हुए अपने-अपने घरों में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के कोन क्षेत्र में आज एक प्रेमी जोड़े ने मोबाइल पर बात करते हुए अपने-अपने घरों में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गौरासिंगा गांव के ही निवासी महेंद्र कन्नौजिया का पुत्र प्रमोद(18) और उसी गांव के निवासी विद्या चेरो की पुत्री पूजा रानी (16) ने शाम को अपने अपने घरों में एक साथ ही फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार दोनों ने एक-दूसरे से मोबाइल पर बात करते हुए ही एक ही साथ फांसी लगायी, क्योकि मृतक प्रमोद के कान में इअर फोन लगा हुआ था और फोन चालू था।
दोनो एक ही कॉलेज में क्रमशः कक्षा 11 और कक्षा 09 में पढ़ते थे। घटना के वक्त दोनो के परिजन घर खेतों की सिंचाई करने गए थे। अनुमान है कि कि बात करने के दौरान दोनों के बीच किसी बात से आवेश में आकर दोनो ने फांसी लगा ली।
मृतक लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह मां-बाप की इज्जत बचाने के लिए मौत को गले लगा रही है,अपने इस कृत्य के लिए माता पिता से माफी भी मांगी है।


