यूपी का संग्राम : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव
यूपी विधानसभा के चुनाव अंतिम दिन आज फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के गोडरिया बाजार में रोड शो के दौरान भाजपा और सपा के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए

कुशीनगर (यूपी)। यूपी विधानसभा के चुनाव अंतिम दिन आज फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के गोडरिया बाजार में रोड शो के दौरान भाजपा और सपा के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। बात इतनी बढ़ गई कि उनके बीच ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
जिलाधिकारी राजलिंगम ने बताया कि फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य अपने समर्थकों के साथ रोड शो कर रहे थे। तभी दूसरी तरफ से भाजपा समर्थक वहां पहुंच गए। दोनों पार्टियों के समर्थकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वीडियो में स्वामी प्रसाद की कुछ गाड़ियों की परमिशन नहीं थी कुछ के शीशे टूटे पाए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
पथराव की घटना के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। समर्थकों ने गोडरिया बाजार में सड़क जाम कर दी। इसके बाद सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य मौके पर पहुंचे। वहीं भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंच गईं। भाजपा सांसद ने कहा कि पिता के काफिले पर हमला हुआ है, ये सड़कों पर दिखाई दे रहा है। भाजपा के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने हमला किया है। उन लोगों ने मुझे भी घेरने का प्रयास किया है। पुलिस हमें वहां से बचा कर लाई है। हम भाजपा में हैं। मैंने पार्टी छोड़ने की बात कभी नहीं की है।
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि निर्धारित रूट पर रोड शो करते वक्त भाजपा के गिरोह बंद लोगों ने मेरे ऊपर व काफिले में चल रही गाड़ियों पर हमला कर दिया। बुरी तरह से तोड़फोड़ की, कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला भी किया गया। यह हमला भाजपा की हताशा का प्रतीक है। स्वामी प्रसाद ने कहा कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को लाठी-डंडे, कट्टे व हिंसा से कमजोर नहीं किया जा सकता।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है। उन्होंने कहा कि ये हमला सपा-गठबंधन के हर दल के कार्यकर्ता व उनके नेताओं के ऊपर किए गए हमले के समान है। सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को जीरो करके देंगे। अंत में अखिलेश ने कहा कि इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि पार्टी को पहले से ही इसकी सूचना थी कि भाजपा सांसद संघ मित्रा अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में प्रचार कर रही हैं। इसका वीडियो वायरल हो चुका है। इस तथ्य को छिपाने के लिए वह उलूल जलूल बयान दे रही हैं।


