यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने किया जिले का दौरा
विकास भवन में आयोजित बैठक में शिक्षा और नशा उन्मुलन को लेकर की चर्चा

ग्रेटर नोएडा। बाल श्रम, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति एवं नशे पर अंकुश लगाने को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने गौतम बुद्ध नगर जिले के भ्रमण के दौरान बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा है कि प्रदेश भर में बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति तथा युवा पीढ़ी को नशे की लत से मुक्त बनाया जाए।
इसीलिए अधिकारियों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि बाल संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और संरक्षण की दिशा में सभी विभागीय अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अपनी प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि मुख्यमंत्री की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बाल विवाह तथा युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने को लेकर जनपद में वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित किए जाएं और एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत भी जनपद के ग्रामों, शिक्षण संस्थानों एवं स्कूलों में भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की घातक लत से निजात दिलाई जा सके। इ
स अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेशचंद्र निगम ने अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज उनके द्वारा जो आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं उनका अधिकारियों के माध्यम से कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की जो स्पष्ट मंशा है, उसको मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस के अधिकारीगण, अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।


