उप्र : एसएसएससी अध्यक्ष पालीवाल ने पद से दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के अध्यक्ष चंद्रभूषण पालीवाल ने आज इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा भेजा है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के अध्यक्ष चंद्रभूषण पालीवाल ने आज इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा भेजा है।
सूत्रों के अनुसार, सीबी पालीवाल ने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही। उधर पालीवाल ने खुद भी मामले की पुष्टि कर दी है। वह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के कार्यकाल में उनके सचिव भी रहे हैं।
पालीवाल ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि डाक्टरों ने उन्हें स्वस्थ्य करणों से आराम करने की सलाह दी थी। इसलिए सोमवार की रात 10 बजे तक बैठकर उन्होंने आयोग कार्यालय में सभी जरूरी काम निपटाने के बाद इस्तीफा भेजा।
बता दे कि सीबी पालिवाल ने 22 जनवरी 2018 को आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद रुकी हुई भर्तियां शुरू कराई थी। पालीवाल 1981 बैच के आईएएस हैं और सेवानिवृत्त हो चुके है। पालीवाल मूलत: जालौन के रहने वाले हैं। इनकी अंतिम तैनाती राजस्व परिषद में थी। नवंबर 2014 में वह सदस्य राजस्व परिषद के पद से रिटायर हुए थे। पालीवाल को आरएसएस का बेहद करीबी माना जाता है। पालीवाल कई महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं और बेहतर छवि वाले आईएएस में उनकी गिनती की जाती है।
वहीं सूत्रों का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर नियुक्ति में पूर्व सैनिकों को आरक्षण के मुद्दे पर शासन और आयोग में तकरार चल रही थी।


