उप्र : मनोज प्रजापति हमीरपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी (सपा) ने हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डॉ. मनोज प्रजापति को अपना प्रत्याशी घोषित किया है

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डॉ. मनोज प्रजापति को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बुधवार को बताया, "पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनोज कुमार प्रजापति को हमीरपुर उपचुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। हमीरपुर सीट भाजपा विधायक अशोक चंदेल को सामूहिक हत्याकांड के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त होने की वजह से रिक्त हुई है।"
इस सीट पर मतदान 23 सितंबर को होगा, जबकि नामांकन 28 अगस्त से किए जा सकेंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख सात सितंबर रखी गई है, जबकि मतदान 23 सितंबर को और मतगणना 27 सितंबर को होगी।
उत्तर प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें से हमीरपुर के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव में 12 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बसपा ने नौशाद अली को हमीरपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।


