उप्र : सपा ने हाथरस और मिर्जापुर से घोषित किए प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए हाथरस और मिर्जापुर से अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दोनों के नाम जारी किए हैं

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए हाथरस और मिर्जापुर से अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दोनों के नाम जारी किए हैं। रामजी लाल सुमन को हाथरस व राजेंद्र एस. विंद को मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। सपा अब तक अपने 11 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सपा ने सबसे पहले तीन प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें उनकी पत्नी डिंपल यादव का भी नाम था। इसके बाद 6 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम भी शामिल था।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इस गठबंधन में रालोद को भी शामिल किया गया है और उसे तीन सीटें दी गई हैं। गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी में अपने प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा की है। रायबरेली सोनिया गांधी का और अमेठी राहुल गांधी का निर्वाचन क्षेत्र है।


