Begin typing your search above and press return to search.
उप्र : केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजे 7.51 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज ने केरल राज्य में आयी त्रासदी के दौरान वहां के लोगों की सहायता के लिए 7 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दी है

कासगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज ने केरल राज्य में आयी त्रासदी के दौरान वहां के लोगों की सहायता के लिए 7 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दी है।
बता दें कि बाढ़ के कारण केरल राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में जल प्रलय की स्थिति उत्पन्न होने से बेघर हुए लाखों लोगों की सहायतार्थ उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आवश्यक जीवनोपयोगी सामग्री, नकद धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से प्रेषित किए जाने के लिए शासन द्वारा निर्देशित किया गया था।
जिलाधिकारी आरपी सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी विध्रा द्वारा जनपद स्तरीय विभागों, व्यक्तियों से धनराशि एकत्र कर कुल 7 लाख 51 हजार 801 रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रेषित कर दी गई।
Next Story


