यूपी चुनाव: चौथे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन। चौथे चरण के लिए गुरूवार को 12 जिलों की 53 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए प्रचार के आखिरी दिन सभी दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और इसी के साथ ही आज शाम तक प्रचार का शोर थम जाएगा। चौथे चरण के लिए गुरूवार को 12 जिलों की 53 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए प्रचार के आखिरी दिन सभी दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
आज अंतिम दिन सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी साथ मिलकर वोट मांग रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इलाहाबाद में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं, वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी एड़ी चोटी का ज़ोर लगाती नज़र आ रही हैं।
चौथे चरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जालौन, इलाहाबाद, झांसी, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और फतेहपुर जिलों की 53 सीटों मतदान होगा. चौथे चरण में कुल 680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इलाहाबाद उत्तरी सीट से सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, खागा, मंझनपुर और कुंडा में सबसे कम छह-छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और इस बार जो दिग्गज चुनावी मैदान में है उनके बारे में भी आपको बताएंगे।
चौथे चरण में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा (रामपुर खास) से चुनावी मैदान में हैं। बाहुबली निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (कुंडा) से , बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह (रायबरेली) से, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य (उंचाहार) से , सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह (करछना) से और विधानसभा में विपक्ष के नेता गयाचरण दिनकर (नरैनी) किस्मत आज़मा रहे हैं। वैसे चौथे चरण में 21 विधानसभा सीटें संवेदनशील घोषित हैं। आपको बता दें कि संवेदनशील उस सीट को घोषित किया जाता है जिसमें तीन या इससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दर्ज अपराधिक मामले घोषित कर रखे हैं।


