यूपी चुनाव: छठे चरण के लिये मतदान कल
पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आजमगढ समेत सात जिलों की 49 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य विधानसभा के छठे चरण के लिये मतदान कल सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा ।
लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आजमगढ समेत सात जिलों की 49 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य विधानसभा के छठे चरण के लिये मतदान कल सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा ।
छठे चरण में सपा संरक्ष्रक मुलायम सिंह यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तेजतर्रार सांसद योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता कसौटी पर है। सात जिलों की 49 सीटों के लिये 635 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। इसमें 20 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज है जबकि 25 प्रतिशत करोड प्रत्याशी है।
मुख्य चुनाव अधिकारी टी व्यंकटेश ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिये सभी तैयारिया पूरी कर ली है। सभी पोलिंग बूथों पर मतदानकर्मी पहुंचना शुरू हो गये है। सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गये हैं। सभी जिलों के पर्याप्त केन्द्रीय बलों की तैनाती की गयी है।
उन्होने बताया कि केन्द्रीय बलों ने सभी अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में केन्द्रीय बलो ने फ्लैग मार्च किया। इस चरण में केन्द्रीय बलों की 700 कंपनियों की तैनाती की गयी है ।


