यूपी चुनाव: पहले चरण में 65 फीसदी से ज्यादा मतदान
राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 65 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लखनऊ। राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 65 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड कर कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नही है। सात चरणों में होने वाले इस चुनाव के दूसरे चरण में 15 फरवरी को वोट डाले जायेंगे। राज्य की सभी 403 सीटों के लिये मतगणना 11 मार्च को होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम आने की संभावना है।
पहले चरण के चुनाव में करीब 2़ 60 करोड मतदाता हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार मतदान समाप्त होने के समय शाम पांच तक 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने वोट डाल लिये थे।
सूत्रों ने बताया कि अलीगढ और मेरठ में 65 प्रतिशत,बागपत में 67 फीसदी,गाजियाबाद में 57 प्रतिशत, एटा में 68 फीसदी, बुलंदशहर में 64, हापुड में 69, फिरोजाबाद में 63,आगरा में 63 और मथुरा में 67 फीसदी लाेगों ने वोट डाले।


