यूपी चुनाव: चौथे चरण में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ
उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार महोबा को छोड़ किसी अन्य क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
अपर पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी के अनुसार महोबा में तड़के समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गये थे। चौधरी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र में राजकीय पालीटेक्निक के पास तड़के करीब तीन बजे कार सवार एक प्रत्याशी के समर्थक कथित तौर पर मतदाताओं को पैसा बांटने जा रहे थे। वहीं दूसरे पक्ष के समर्थकों ने कार सवार लोगों को रोकने के लिए उनका पीछा किया।
रेलवे क्रासिंग के पास मोड़ से आगे चल रही कार के चालक ने ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे वाली कार टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद हो गया।
दोनों पक्षों ने गोली चलाई।
घटना में महोबा विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार अरिमर्दन सिंह का रिश्तेदार एवं निर्दलीय प्रत्याशी राकेश सिंह, सपा उम्मीदवार सिद्ध गोपाल साहू का पुत्र साकेत, तारिक समेत पांच लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायल राकेश और साकेत को कानपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।घटना के बाद शहर में तनाव को देखते हुए बडी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं।चुनाव आयोग के प्रेक्षक के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ए के सिंह, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया।


