यूपी चुनाव: शुरुआती 6 घंटों में 38 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए बुधवार को जारी मतदान के तहत अपराह्न एक बजे तक 38 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए बुधवार को जारी मतदान के तहत अपराह्न एक बजे तक 38 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। इस चरण में सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की सभी आठ सीटों के मतदान केंद्रों पर भारी तादाद में महिलाओं को मतदान करते देखा गया।
निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा कि अपराह्न एक बजे तक वाराणसी में 37.9 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई, जबकि पड़ोसी मिर्जापुर जिले में 38 फीसदी वोटिंग की खबर है। पहले छह घंटे के दौरान जौनपुर में 37.4 फीसदी, नक्सल प्रभावित सोनभद्र में 42.5 फीसदी, भदोही में 37.4 फीसदी चंदौली में 36.5 फीसदी तथा गाजीपुर में 35.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी़ वेंकटेश ने बताया कि इस अंतिम चरण के मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इस चरण में कुल 535 प्रत्याशी मैदान में हैं। महिला प्रत्याशियों की तादाद 51 है। सबसे अधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र में हैं और सबसे कम छह प्रत्याशी जौनपुर की केराकत सुरक्षित विधानसभा सीट पर हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी उत्तर, वाराणसी कैंट में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ वीवीपैड लगाए गए हैं।उन्होंने बताया कि 2012 के पिछले विधानसभा चुनावों में इन सात जिलों में कुल 57़ 92 प्रतिशत मतदान हुआ था।
उन्होंने बताया कि सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज और दुद्घी (आरक्षित) तथा चंदौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा, जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।


