Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र में 11 बजे तक लगभग 23.28 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत सात जिलों की 49 सीटों पर शनिवार सुबह से मतदान जारी हैं। शुरुआती चार घंटे में 23.28 फीसदी मतदान हुआ

उप्र में 11 बजे तक लगभग 23.28 फीसदी मतदान
X

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत सात जिलों की 49 सीटों पर शनिवार सुबह से मतदान जारी हैं। शुरुआती चार घंटे में 23.28 फीसदी मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, चार घंटों में यानी पूर्वाह्न् 11 बजे तक लगभग 23.28 फीसदी मतदान होने की सूचना है। सभी जिलों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। पहले मतदान करने वालों में गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यानाथ भी रहे, जिन्होंने राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती चार घंटों के भीतर आजमगढ़ में 22.70 फीसदी, बलिया में 21.43 फीसदी, देवरिया में 22.37 फीसदी, गोरखपुर में 23.85 फीसदी, कुशीनगर में 24.97 फीसदी, महाराजगंज में 23 फीसदी और मऊ में 25.63 फीसदी मतदान हुआ।उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत 1,72,46,410 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 94,60,597 पुरुष, 77,84,831 महिलाएं व 982 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। छठे चरण की 49 सीटों में से नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। छठे चरण में 635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1.72 करोड़ मतदाता करेंगे।

इस चरण में महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया शामिल हैं। गोरखपुर शहर सीट पर सबसे ज्यादा 23 और आमजगढ़ व गोहना सीट पर सबसे कम सात-सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में 49 सीटों में से सपा ने 27, बसपा ने नौ, भाजपा ने सात, कांग्रेस ने चार और अन्य ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी।

छठे चरण में मऊ सीट से जेल में बंद मुख्तार अंसारी, घोसी से उनके बेटे अब्बास अंसारी, पनियारा से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश पांडेय बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर दरियागंज से व पूर्व नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य पड़रौना से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं, जबकि नौतनवा सीट से जेल में बंद अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी चुनाव मैदान में हैं।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it