Begin typing your search above and press return to search.
यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 11 बजे तक 21 फीसदी से अधिक मतदान
उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के दूसरे चरण में आज हो रहे मतदान में अपराह्न 11 बजे तक छिटपुट घटनाओं के बीच 21 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के दूसरे चरण में आज हो रहे मतदान में अपराह्न 11 बजे तक छिटपुट घटनाओं के बीच 21 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान सर्वाधिक मत नहटौर (सु) और घनौरा (सु) में करीब 28 फीसदी वोट पड गये। सबसे कम श्रीनगर (सु) सीट पर करीब 16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस चरण में कुल 2.28 करोड मतदाताओं के लिए 2395 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। 1.23 करोड पुरूष और 1.04 करोड महिला मतदाता हैं। 5895 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्हित किये गये हैं। इनमें केन्द्रीय सुरक्षा बलों की टुकडियां तैनात की गयी हैं।
Next Story


