यूपी चुनाव: पहले 3 घंटे में 15 फीसदी से अधिक मतदान
वाराणसी समेत सात जिलों में उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा की 40 सीटों पर आज हो रहे मतदान के पहले तीन घंटे में 15 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत सात जिलों में उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा की 40 सीटों पर आज हो रहे मतदान के पहले तीन घंटे में 15 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। विधानसभा की सात चरणों में हुए चुनाव का यह अंतिम चरण है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दस बजे तक 15 फीसदी से अधिक वोट पड गये हैं। मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सोनभद्र की दो सीटों को पहली बार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है।
इस चरण में वाराणसी, भदोही, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर और सोनभद्र में मतदान हो रहा है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी के अनुसार कहीं से किसी गडबडी की सूचना नहीं है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि लखनऊ में आज तडके मुठभेड में मारे गये आतंकी की वजह से चुनाव में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।


