उप्र : पुलिस ने नहीं लिखा किशोरी से दुष्कर्म का मुकदमा
खागा कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव में किशोरी संग दुष्कर्म किए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव में किशोरी संग दुष्कर्म किए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। होली में गांव के ही एक युवक ने किशोरी संग दुष्कर्म कर दिया था जिससे वह गर्भवती हो गई थी।
इस मामले में किशोरी के पिता ने 27 मई को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। 28 मई को पीड़िता का पिता पुलिस अधीक्षक से मिला था और न्याय की गुहार लगाई थी। इस पर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का आदेश दिया था, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
पुलिस मुकदमा दर्ज न करके गांव के तमाम लोगों को पूछताछ के लिए प्रतिदिन थाने लाती है और छोड़ देती है। इस बात की शिकायत किशोरी के पिता ने रविवार को फिर एसपी से करके पुलिस की कार्यशैली की जहां शिकायत की है, वहीं मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेजने की मांग की है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक से यह भी मांग की है कि घटना के मामले में गांव के किसी भी निर्दोष व्यक्ति का पुलिस द्वारा उत्पीड़न न किया जाए।


