उप्र पुलिस ने 5 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने शनिवार को झूॅसी और कोरांव क्षेत्र से वांछित चल रहे पांच इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने शनिवार को झूॅसी और कोरांव क्षेत्र से वांछित चल रहे पांच इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झॅूसी पुलिस ने सूचना के आधार पर 25-25 हजार रुपये के तीन इनामी अपराधियों यादव लाल उर्फ दोदे, अजीत कुमार यादव उर्फ छोटे और शुभम यादव को रेलवे क्रासिंग अन्धावा और बधवा साही से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा , कुछ कारतूस, चार मोबाइल फोन और 1400 रूपये नकद बरामद हुए।
पूछताछ पर गिरफ्तार बदमाश यादव लाल उर्फ दोदे ने बताया कि प्रापर्टी डीलर रमेश के साथ प्रापर्टी के पैसों के लेनदेन का विवाद था। इसी के चलते यादव लाल ने पैसा देकर अजीत यादव और शुभम यादव से रमेश की हत्या करवा दी थी।
उन्होंने बताया कि ने कोराॅव पुलिस ने सूचना के आधार पर 25-25 हजार रुपये के दो अपराधियों दीपक पटेल निवासी ग्राम बसहा और अमरजीत पटेल निवासी ग्राम सैम्हा को कोराॅव बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया।
दोनों बदमाश कोराॅव थाने पर दर्ज गैगेंस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। पकड़े गये पांच बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।


