उप्र : फूलपुर व गोरखपुर उपचुनाव 11 मार्च को
निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र के बाद खाली हुई गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है

लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र के बाद खाली हुई गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन दोनों सीटों पर 11 मार्च को मतदान किया जाएगा और 14 मार्च मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस उपचुनाव की अधिसूचना 13 फरवरी को घोषित की जाएगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वरलु ने बताया कि गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिए मतदान 11 मार्च (रविवार) को होंगे और मतगणना 14 मार्च को होगी।
उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए अधिसूचना 13 फरवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 23 फरवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।


