उप्र : जौनपुर में ऑक्सीजन सिलिंडर फटा, 6 की मौत 5 घायल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए

लखनऊ/जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि हादसे में छह लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। घटना कैसे हुई अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शासन स्तर से मृतकों और घायलों को मदद की जाएगी।
उन्होंने बताया कि घटना जौनपुर के जगदीशपट्टी प्रेम प्रकाश सिंह मोहल्ले में किराए के मकान में सिंह ऑक्सीजन गैस एजेंसी नाम से एजेंसी चलाता था। वह वाराणसी से ऑक्सीजन सिलिंडर लाकर यहीं से शहर के अस्पतालों में सप्लाई करता था।
एजेंसी में जोरदार धमाका हुआ और धमाके में दो मंजिला मकान ढह गया। एजेंसी के सामने हाईवे से गुजर रहे राहगीर भी धमाके की चपेट में आने से घायल हो गए। जेसीबी और पुलिस फोर्स की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू हुआ। मलबे से छह लोगों के शव निकाले गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।


