उप्र : मुरादाबाद में 2 बुजुर्ग महिलाओं की हत्या
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को दो बुजुर्ग महिलाओं के शव कमरे में पड़े मिले। दोनों महिलाएं आपस में सगी बहनें थीं, जिनकी उम्र करीब 70 और 75 वर्ष बताई जा रही है

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को दो बुजुर्ग महिलाओं के शव कमरे में पड़े मिले। दोनों महिलाएं आपस में सगी बहनें थीं, जिनकी उम्र करीब 70 और 75 वर्ष बताई जा रही है।
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। दो बहनों की एक साथ हुई इस मौत के बाद पुलिस शुरुआती जांच में संपति विवाद के चलते हत्या की आशंका जता रही है।
मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना छेत्र के गुजराती मोहल्ले में मृतका राजरानी और कुसुम एक किराये के मकान में रहती थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाहर रहते थे। दोनों महिलाएं यहां अकेले ही रहती थीं। एक दिन पहले कुछ मेहमान भी यहां इलाहाबाद से मिलने आए थे जो शाम को बजे बरेली चले गए थे। एक साथ हुई दोनों की मौत से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
परिवार की अंशु ने कहा कि वह एक दिन पहले ही यहां इलाहाबाद से मुरादाबाद अपनी बुआ से मिलने आई थी। तब सब कुछ ठीक था, सभी खुश थे। रात वह अपनी दोनों बुआ से मिलकर रविवार दुबारा आने की बात कहकर बरेली चले गई थी। शनिवार सुबह फोन से इस हादसे के बारे में जानकारी मिली।
एसएसपी जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मुगलपुरा क्षेत्र में दो बुजुर्ग महिलाओं के शव घर में मिले हैं। वहां पहुंचकर जांच शुरू की गई।


