उप्र : 20 दिसंबर को जौनपुर पहुंचेंगे मुलायम और अखिलेश
समाजवादी पार्टी की विशेष बैठक यहां शनिवार को जिला कार्यालय में हुई

जौनपुर। समाजवादी पार्टी की विशेष बैठक यहां शनिवार को जिला कार्यालय में हुई। पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पारसनाथ यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के जनक मुलायम सिंह यादव व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में 20 दिसंबर को जौनपुर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य एजेंडा पार्टी से पिछड़ों को जोड़ना और मतदाता सूची में बढ़े-घटे वोट रहा।
विधायक ने कहा कि सपा हमेशा पिछड़ों व वंचितों व सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ती है। पिछड़ों व वंचितों का सम्मान समाजवादी विचारधारा में ही है। पार्टी हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ती रहेगी और दबे-कुचलों की आवाज उठाती रहेगी।
पूर्व मंत्री यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची पर नजर जरूर रखें, क्योंकि मतदाता सूची में नाम रहने पर ही आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को बरसठी में दो बार की प्रमुख रहीं हीरावती देवी की मूर्ति का अनावरण समाजवादी पार्टी के जनक मुलायम सिंह यादव व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे।
वहीं, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा, "हम सभी का सौभाग्य है कि हमारे शीर्ष नेताद्वय पूर्व प्रमुख हीरावती देवी की पुण्यतिथि पर आ रहे हैं।" बैठक में जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, उपाध्यक्ष सोचन राम विश्वकर्मा, श्याम बहादुर पाल सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहे।


