उप्र : विधायक ने निरीक्षण में देखा राजधानी का बुरा हाल
कृष्णालोक कालोनी में निरीक्षण के दौरान जगह-जगह जलभराव, भयंकर गंदगी व बजबजाती नालियां देख विधायक डॉ. बोरा ने नगर निगम अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा रविवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर निरीक्षण करने निकले तो उन्हें जगह-जगह भैंसों का तबेला, कूड़े से पटी नालियां, क्षतिग्रस्त सड़कें, मोहल्लों में जलभराव के बीच बड़ी संख्या में घूमते आवारा सूअर मिले।
विधायक के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम भी थी। फैजुल्लागंज के चारों वार्डो के निरीक्षण के दौरान जब विधायक को सब अस्त-व्यस्त दिखा, तो उन्होंने अपनी नाराजगी अधिकारियों पर निकाली और उन्हें निर्देशित किया।
कृष्णालोक कालोनी में निरीक्षण के दौरान जगह-जगह जलभराव, भयंकर गंदगी व बजबजाती नालियां देख विधायक डॉ. बोरा ने नगर निगम अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मौके पर मौजूद नगर निगम के जोनल अधिकारी को साफ-सफाई का समुचित प्रबंध करने तथा गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर कूड़ा निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
वहीं लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने सूअरों को पकड़ने के अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्याम विहार कालोनी पहुंचे विधायक को स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खदरी में भी लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।


