उप्र : नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, थाने का घेराव
उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि पीड़ित लड़की थाने के चक्कर लगा रही है

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि पीड़ित लड़की थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तक दर्ज करना उचित नहीं समझा है। पुलिस के गैरजिम्मेदार रवैये को देख गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के राठ थाना क्षेत्र के सर सेंधा गांव का रहने वाला एक गरीब किसान परिवार घर के बाहर सो रहा था। आरोप है कि 17 जुलाई को रात 11 बजे के करीब गांव के ही दो युवक घर में घुस गए और किसान की बेटी को अगवा कर खेत में ले गए।
आरोप है कि जंगल में ले जाकर दोनों युवकों ने रात भर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और सुबह उसको गांव के बाहर छोड़ कर भाग गए। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।
परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब जब पुलिस का गैरजिम्मेदार रवैया देखा तो गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई है।


