उप्र : सपा-बसपा छोड़ कई लखनऊवासी रालोद में शामिल
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई कार्यकर्ता गुरुवार को अपना-अपना दल छोड़कर उमेश कनौजिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए

लखनऊ। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई कार्यकर्ता गुरुवार को अपना-अपना दल छोड़कर उमेश कनौजिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए।
सभी ने प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद और युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी ने उमेश कनौजियां को विद्यावती प्रथम वार्ड से रालोद का सभासद प्रत्याशी भी घोषित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अहमद ने सभी को सदस्यता दिलाई और कहा कि पार्टी में सभी का स्वागत है। इस समय नगर निकाय चुनाव की तैयारियां चल रही हैं, इसलिए सभी को एकजुटता के साथ लखनऊ में नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ने के लिए कमर कसने की जरूरत है।
वहीं, अम्बुज पटेल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में युवाओं की बढ़चढ़कर भागीदारी रहेगी और रालोद नगर निकाय चुनाव बड़े पैमाने पर लड़ेगा।


