उप्र : लखनऊ में महिला कर्मचारी की हत्या कर घर में लूटपाट
उत्तर प्रदेश की राजधानी के नाका इलाके में शनिवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी और कीमती सामान लूट ले गए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के नाका इलाके में शनिवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी और कीमती सामान लूट ले गए। महिला सीडीआरआई विभाग में तैनात थी। बदमाश जल्दबाजी में कुछ जेवर मगर छोड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, बदमाश लूटपाट की नीयत से घर में घुसे थे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर देखा तो आलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ था। बदमाश जल्दबाजी में कुछ जेवर भी छोड़ गए।
मृतक महिला की पहचान रीना मल्होत्रा के रूप में हुई है, जो लखनऊ के सीडीआरआई विभाग में थी। महिला का पति प्लाईवुड कारोबारी है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। फिलहाल पुलिस टीम ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है।
पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।


