यूपी विधानमण्डल सत्र में सरकार की जमकर क्लास लेंगे: विपक्ष
इस बार विधानमण्डल सत्र में सरकार का जमकर क्लास लिया जायेगा। यह कहना है विपक्ष का।

लखनऊ। इस बार विधानमण्डल सत्र में सरकार का जमकर क्लास लिया जायेगा। यह कहना है विपक्ष का। उत्तर प्रदेश विधानमण्डल का आगामी 14 दिसम्बर से शुरु होने वाले शीतकालीन सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की जोरदार तैयारी कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि करीब नौ महीने की योगी सरकार ने जनहित के कोई काम नहीं किये हैं। कई मौकों पर तो पुलिस ने सरकार के इशारे पर शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन कर रहे लोगों पर लाठियां बरसायीं।
राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविन्द चौधरी का कहना है कि राज्य सरकार ने अब तक कोई ठोस काम नहीं किया है। सरकार के खाते में केवल नकारात्मकता ही है। आलम यह है कि अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन कर रही आंगनबाडी कार्यकत्रियों पर लाठियां बरसायी गयीं। उन पर राष्ट्रद्रोह और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गयी।
चौधरी ने कहा कि कानून व्यवस्था की हालत खराब है। बिजली के दाम बढा दिये गये। वित्तविहीन शिक्षकों और अनुसेवकों की मांग पूरी करने के बजाय उन्हें कुचलने की कोशिश की गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के मेडिकल कालेज में बच्चों की मृत्यु हुई। जनहित के यह मामले ऐसे हैं जिस पर सरकार को जवाब देना ही होगा।


