Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी विधान परिषद का चुनाव सम्पन्न, 98.11 फीसद हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए 27 सीटों पर मतदान शाम को चार बजे सम्पन्न हो गया

यूपी विधान परिषद का चुनाव सम्पन्न, 98.11 फीसद हुई वोटिंग
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए 27 सीटों पर मतदान शाम को चार बजे सम्पन्न हो गया। रिक्त 36 में से नौ सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका है। अब इनके नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे। कुल 98.11 फीसद वोटिंग हुई है। ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के यूपी विधान परिषद सदस्य के 27 पद के लिए 58 जिलों में 95 प्रत्याशियों की किस्मत आज बैलेट बाक्स में बंद हो गई।

निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर 97 प्रतिशत, रामपुर-बरेली-97.37, पीलीभीत-शाहजहांपुर में 97.38, सीतापुर-99.20, लखनऊ-उन्नाव में 98.90, रायबरेली-99.35, प्रतापगढ़-99.25़, सुल्तानपुर-98.77, बाराबंकी-99.16,बहराइच-98.91,गोंडा-98.28, फैजाबाद-98.44, बस्ती-सिद्धार्थनगर-97.18, गोरखपुर-महाराजगंज-96.50, देवरिया-98.11,आजमगढ़-मऊ-98.42, बलिया-98.25, गाजीपुर-98.88, जौनपुर-98.28, वाराणसी-98.52, इलाहाबाद-97.96, झांसी-जालौन-ललितपुर-98.90,कानपुर-फतेहपुर-97.20, इटावा-फरूर्खाबाद-96.65, आगरा-फिरोजाबाद-98.06, मेरठ-गाजियाबाद-97.43 तथा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट पर 96.69 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी 27 सीटों के लिए 739 मतदेय स्थलों पर सुबह आठ से अपराह्न् चार बजे तक शांतिपूर्वक मतदान हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

प्रथम दो घंटे में 20.02 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 60.92, अपराह्न् दो बजे तक 90.42 और अपराह्न् चार बजे तक 98.11 प्रतिशत मतदान हुआ। 27 सीटों पर कुल 95 प्रत्याशी चुनाव मैंदान में हैं। मतदाताओं की संख्या 1,20,657 है। इन 27 सीटों का विस्तार प्रदेश के 58 जिलों में हैं। विधान परिषद की खाली 36 में से नौ सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।

विधान परिषद की खाली 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन नौ सीटों पर भाजपा ने निर्विरोध जीत गयी है। इस चुनाव भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच में सीधी लड़ाई मानी जा रही है। भाजपा ने सभी 27 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारें हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने 25 और राष्ट्रीय लोकदल ने एक सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। सपा ने गाजीपुर में निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है। इस चुनाव में कांग्रेस व बसपा दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।

एमएलसी चुनाव में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की किस्मत का भी फैसला होना है। दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली सीट से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला सपा के वीरेंद्र यादव से है। दिनेश 2018 में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए थे।

भाजपा के नौ प्रत्याशी जिन्हें निर्विरोध जीत मिली है। उनमें से मिर्जापुर-सोनभद्र-श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत, मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह। मथुरा-एटा-मैनपुरी से आशीष यादव। बदायूं से वागीश पाठक। हरदोई - अशोक अग्रवाल। लखीमपुर खीरी - अनूप गुप्ता। बांदा-हमीरपुर - जितेन्द्र सिंह सेंगर। अलीगढ़ - ऋषिपाल सिंह। बुलंदशहर - नरेन्द्र भाटी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it