यूपी से हुई दुष्टों के दमन की शुरूआत: अमर सिंह
राज्यसभा सांसद अमरसिंह ने कहा कि देश में दुष्टों के दमन की शुरूआत उत्तरप्रदेश से हो चुकी है
आगरमालवा। राज्यसभा सांसद अमरसिंह ने कहा कि देश में दुष्टों के दमन की शुरूआत उत्तरप्रदेश से हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवा तथा अनुभवी है और कई बार सांसद रहे हैं, वे ही रोगी उत्तर प्रदेश को ठीक करेंगे।
सिंह कल शाम मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्वप्रसिद्ध सिद्ध पीताम्बरापीठ माँ बगुलामुखी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करने फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयप्रदा के साथ पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में मामले पर कहा कि मंदिर का निर्माण तो होना चाहिये पर हिंसा के बल पर नहीं। उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्णय के आधार पर मंदिर का निर्माण होना चाहिये।
नलखेड़ा आये सांसद श्री सिंह और फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा ने माँ बगुलामुखी के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की तथा रात्रि में मंदिर के समीप मंत्रोच्चार से विधि विधान पूर्वक हवन अनुष्ठान भी किया।
हवन पूजन के बाद देर रात्रि में नेताद्वय उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भस्मा आरती में सम्मलित होने के लिये रवाना हुए। इस मौके पर श्री सिंह को मां की तस्वीर भी भेंट की गयी।मां बगुलामुखी का यह पीठ सिद्ध होकर तांत्रिक स्थली है। सिंह इसके पूर्व भी यहां फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा के साथ आकर विशेष अनुष्ठान किया है।


