उप्र : कांग्रेसियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, राज बब्बर समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं हिरासत में
सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाने के खिलाफ शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में तख्ती लेकर दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी हजरतगंज स्थित सीबीआई मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे

लखनऊ। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाने के खिलाफ शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में तख्ती लेकर दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी हजरतगंज स्थित सीबीआई मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका, लेकिन कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग को तोड़ना चाहा। इसको लेकर सीबीआई मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। फिर राज बब्बर सहित अन्य नेताओं व 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और बस में बैठाकर पुलिस लाइन ले गई।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि मोदी सरकार समाज और संवैधानिक संस्थाओं को बांटने वाली सरकार है। मोदी सरकार में अधिकारी डरे हुए हैं।
राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों के भ्रष्टाचारों को दबाने के लिए सीबीआई को विवादों में लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री अपने को बचाने के लिए जुगाड़ कर रहे हैं।


