Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो मील का पत्थर होगा साबित- नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’

कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी व मंत्री राकेश सचान ने पहले संस्करण का किया शुभारम्भ

यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो मील का पत्थर होगा साबित- नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’
X

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को एक ट्रिलियन बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाया है, उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि वन डिस्ट्रिक वन उत्पाद की पहचान अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बने।

इसी कड़ी में रविवार को गौतमबुद्धनगर जिले के इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्करण का कर्टन रेजर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में एमएसएमई, खादी व ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश मंत्री राकेश सचान एवं मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश नंद गोपाल नंदी, अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश अमित मोहन प्रसाद, चेयरमैन, आईईएमएल राकेश कुमार के साथ विभिन्न ट्रेड एसोसिएशन्स के सदस्य शामिल हुए। इस शो का आयोजन 21 से 25 सितम्बर 2023 को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड में किया जायेगा।

International Trede.jpg

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश तरक्की एवं समृद्धि का नया आयाम छू रहा है। यह आयोजन उत्तर प्रदेश के निर्यात को नई ऊंचाई को प्रस्तुत करेगा।

उत्तर प्रदेश का जो सामर्थ था उसको बढ़ाने के पर पिछली सरकारों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन इकोनॉमी की ओर अग्रसर है,इस लक्ष्य को प्राप्त करने में निर्यात सेक्टर का योगदान है। आज उत्तर प्रदेश देश का पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक राज्य है। पिछले पांच वर्षों में एक्सपोर्ट 77.27 प्रतिशत से बढ़करके 88 करोड़ से 1 लाख 70 हजार करोड़ बढ़ गया है। निर्यात में वृद्धि अभूतपूर्व है. अगले तीन वर्ष में तीन लाख करोड़ के निर्यात का लक्ष्य रखा है। निर्यात नीति बनाने के लिए स्टेक होल्डर के साथ बहुमूल्य सुझाव लेने का काम किया है।

सरकार ने अम्रैला पॉलिसी बनाकर 2022 को लागू किया है। प्रदेश में ओवरसीज ट्रेड फेसिटलेट की योजना चल रही है। उन्होंने कहा यह ट्रेड शो मील का पत्थर शाबित होगा। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में यह एक बड़ा कदम है। यूपी इंटरनेशनल शो के उद्घाटन में प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री जी शामिल होंगे। सरकार की निवेश अनुकूल 25 नीतियों के लागू होने से उत्तर प्रदेश की तरफ निवेशकों का रूझान बढ़ा है।

UP International Trede.jpg

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जो रूझान देखने को मिला है उससे आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश ग्रोथ इंजन बनकर उभरेगा। अतरराष्ट्रीय बाजार की दिशा में यहां पर जो कार्यक्रम हो रहा है, ओडीओपी के माध्यम से छोटे कारोबारियों को बाजार मिलेगा और अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी।

अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस एक्सपो में प्रमुख उत्पाद क्षेत्रों के 2000 से अधिक मैन्युफैक्चर्स व एक्सपोटर्स द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश के सचिव प्रांजल यादव, एसीओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आनंद वर्धन, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, चेयरमैन एक्सपो मार्ट राकेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it